खाने की रेडी के आगे
खाने वालों की भीड़ के आगे
खड़ी हुई है इक बुडिया
कमर पीठ एक हैं।
खाने वाले खाना खाते
खाकर अपनी पैंट pochte
बुदिया की फिर कौन सोचते।
boodi आंखों मैं एक रोटी का स्वपन
दिल मैं पानी की प्यास
लेकर दोनों को साथ, गीर पड़ी
और मर गई, हाँ मर गई।
खाने की रेडी के आगे
खाने वालों की भीड़ के आगे।
प्रभात sardwal
1 comment:
Ek sacchhi baat ko jis tarah apne kavita mai dhala hai, bahut acchha prayash hai. Abhi aur likhiye or sudhar ki kafhi gunjayeesh hai.
Sudheer Rawat
Post a Comment