अच्छा लगा आपका आना - फुरशत मिले तो जरूर दो चार पंक्तिया पढें....हँसते रहिये, मुश्कुराते रहिये, और जीवन को इसी खूबसूरती से जीते रहिये...आपका....प्रभात

01 November 2009

मैं वैश्या हूँ

मैं वैश्या हूँ
अपना जिस्म बेचती हूँ
पेट भरने के लिए
मैं यहाँ ख़ुद नही आयी
मैं यहाँ लाई गयी हूँ
और लाने वाले हैं
आप, आप और आप।

मैं भी एक घर की बेटी थी
आंखों में मेरी भी सपने थे
मैं भी तो पड़ना चाहती थी
कुछ बन दिखलाना चाहती थी
हाय रे किस्मत फूट गयी
थोडी खुशियाँ थी, वो भी रूठ गयी
बाजार मैं मैं फिर लाई गयी
बोली मेरी भी लगाई गयी
साare sapne काफूर हुए
oर हम अपनों से दूर हुए।

अब तो कम रौशनी मैं ही बीतती है जिंदगी
एक कस्टमर, दूसरा कस्टमर
yuhoon ही कटते हैं, दिन-रात
देखते हैं janglai मैं khade होकर
आप की बेटियों की बरात।

हाँ, मैं वैश्या हूँ
अपना जिस्म बेचती हूँ।

प्रभात सर्द्वाल .

No comments: