शाम का वक़्त
बहता सागर
याद दिलाता
यादों की
कुछ लम्हों की
कुछ बातों की
शाम का वक़्त
बहता सागर।
लहरें लहरों के पीछे भाग रहीं
जैसे उनींदी आंखें जाग रही
हल्का सा शोर है मौसम में
भीनी सी खुशबू मिटटी में
में सब कुछ देखे जाता हूँ
शाम का वक़्त
बहता सागर।
ये सागर भी न जाने कब से
यहाँ पड़ा बहता जाता है
यूं लगता है जैसे
खुद से एक कविता कहता जाता है
शाम का वक़्त
बहता सागर।
प्रभात
No comments:
Post a Comment